बेमेतरा : रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर शुक्रवार को मुर्गियों से भरा वाहन सड़क किनारे पलट गया. इसके बाद लोग मुर्गियां लूटने टूट पड़े. हादसे में घायल ड्राइवर को बचाना छोड़कर ग्रामीण और राहगीर हजारों मुर्गी लूटकर ले गए. यह घटना नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी की है.
दांत में उठता है भयंकर दर्द तो कर लें ये आसान उपाय, मिनटों में मिल जाएगी राहत
वाहन में फंसे ड्राइवर को बचाने कोई आगे नहीं आया. लोग मुर्गियां लेकर भागते नजर आए. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि किस तरह से लोग वाहन में चढ़कर मुर्गियां निकल रहे हैं.
There is no ads to display, Please add some


